Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Honor X9b – 5800 mAh Battery & 108 MP Camera

Honor X9b स्मार्टफोन बहुत जल्द ही India में लॉन्च होने वाला है, ऐसे में Honor लवर बेताब है, जानने को Honor X9b Specifications और Honor X9b price in India के बारे में मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर्स सामने आए हैं। Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 , 5800 mAh Battery बैटरी मिलेगा। Honor X9b स्मार्टफोन में कई और फीचर्स है, जो आगे दिए गए हैं।

Android v13 के साथ लांच होने वाले इस Honor X9b स्मार्टफोन में कई सारी खूबिया है. ऐसे में अगर कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहे है, तो एक बार Honor X9b Specifications और Honor X9b Price in India जरूर देखे। क्योकि न केवल इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स भर भर के मिल रहे है,और इनकी खास बात यह है की इस स्मार्टफोन में 35 W Fast Charger का भी सपोर्ट है, जो निचे टेबल में दिए हैं।

CategorySpecification
General 
Android VersionAndroid v13
Thickness7.98 mm
Weight185 g
Fingerprint SensorIn Display
Display 
Screen Size6.78 inch, AMOLED
Resolution1220 x 2652 pixels
Pixel Density431 ppi
Brightness1200 nits
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole AMOLED
Camera 
Rear Cameras108 MP + 5 MP + 2 MP Triple
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP
Technical 
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen1
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM8 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity 
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.1
WiFiYes
NFCYes
USB-Cv2.0
IR BlasterYes
Battery 
Battery Capacity5800 mAh
Charger35W SuperCharge

Honor X9b Display

Honor X9b स्मार्टफोन में 6.78 inch, AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसका 1220 x 2652 pixels का डिस्प्ले रेसोलुशन और 120 Hz का रेफरेश रेट है इनके साथ डिस्प्ले में 1200nits pik brightness मिलता है, साथ ही साथ इन डिस्प्ले finger print sensor भी मिलता है जो को हर प्रकार के कंडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन मनी जा सकती है |

Honor X9b

Honor X9b Camera

Honor X9b में 108 MP + 5 MP + 2 MP Triple रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलता है, Honor X9b के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है, इसके साथ यह स्मार्टफोन4K @ 30 fps UHD Video Recording कर शक्ता है। यह स्मार्टफोन आपको ढेर सारी डिजाइन फसलेटी देती है

Honor X9b

Honor X9b RAM & Storage

Honor X9b स्मार्टफ़ोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना जरुरी है। ऐसे में Honor लवर के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 8 GB RAMऔर 256 GB (Inbuilt Memory) का इंटरनल स्टोरेज दिया गयाहै।ये स्पार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset के साथ आता है,आप को हम बता दे की ये प्रॉसेसर Octa Core Processor पर बेस्ड है। और ढेर सारी बाते हैं जो आगे हम डिस्कस करेंगे।

Best Smartphone Under 25000

Honor X9b Battery

Honor X9b स्मार्टफोन के लिए पावरफुल बैटरी का होना जरुरी है. तभी गेमिंग फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है, Honor X9b में इस बात का ध्यान रखा गया है,Honor लवर को इसमें 5800mAh battery मिलता है, इसके साथ साथ 35W Fast Charge की सपोर्ट भी दी जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top