कुछ ही दिनों पहले बात है। चीन में एक स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था जिनका नाम Honor Magic 6 Pro अब बताया जा रहा है की Honor इंडिया में 2 अगस्त को भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है जिनका नाम Honor Magic 6 Pro है। बताया जा रहा है की Snapdragon 8 Gen 3 पर लॉन्च होगा
Honor Magic 6 Pro Android 14 के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन में ढेरो फ़ीचर्स दिए गए हैं ऐसे में कोई इस स्मर्टफ़ोने खरीदना चाहता है तो एक बार इस Honor Magic 6 Pro specification और Honor Magic 6 Pro Price in Indiaको एक बार जरूर देखे। क्यों की ना केबल इसमें 180 MP with OIS Camera कैमरा दिया गया है। बल्कि Honor Magic 6 Pro स्मर्टफ़ोन में Snapedragon 8 Gen 3 का Power full Procesor और 5G जैसे कई और फ़ीचर्स दिए गए हैं जो नीचे Table में दिए गए हैं।
Honor Magic 6 Pro Display
Honor Magic 6 Pro में 6.8 इंच का कर्व AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2,800×1,280 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक है। Honor का दावा है कि अधिकतम एचडीआर ब्राइटनेस 5,000 निट्स है। फ़ोन को धूल और पानी बचने के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है।
Honor Magic 6 Pro Camera
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में Triple रियर कैमरा OIS के साथ आता है इस स्मार्टफोन में 50 Mp का Primary Camera और 50 Mp का Ultra -Wide Camera और साथ ही साथ 180 Mp का Telephoto Camera दिया गया है। Honor Magic 6 Pro में Front Camera 50 Mp का दिया गया है जो 4K Video Recoding कर सकता है।
Honor Magic 6 Pro RAM & Storage
Honor Magic 6 Pro एक पॉवरफुल स्मार्टफोन को चलने के लिए उसे एक RAM & ROM की जुर्रत होती है, इसी लिए Honor Magic 6 Pro में 8 Gen 3 Procesor और 12 GB RAM और 512 GB ROM दिया गया है।
Honor Magic 6 Pro Battery
Honor Magic 6 Pro किसी भी स्मार्टफोन को लम्बे टाइम तक यूज़ करने के लिए उस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी का होना बहुत जुरूरी है, Honor Magic 6 Pro smartphone में 56,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, और साथ ही साथ 80 W की फ़ास्ट चार्जिंग और 66W Wireless Charging की सुविधा दी गई है।
Honor Magic 6 Pro Price in India
Honor Magic 6 Pro 2 कलर में लॉन्च हुआ है। (1)ब्लैक और (2) एपि ग्रीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 89,999 रुपये है। यह 15 अगस्त से अमेज़न और फ्लिपकार्ट परआए गा और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।