Google ने फिर से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है Google Pixel 9 Pro Fold इसमें 8 इंच QHD+ OLED Super Actua का डिस्प्ले मिलता है। 120 Hz रेफ्रेशरेट, 2700 nits पिक ब्राइटनेस, Tensor G4 (4 nm) प्रोसेसर मिल जाता है जो बेहद पॉवरफुल प्रोसेसर माना जाता है।
Front Display
Google Pixel 9 Pro Fold का Front Display डिस्प्ले 6.3 इंच FHD+ OLED Display मिलता है। 60 Hz का रेफ्रेशरेट, 1800 nits पीक ब्राइटनेस, IP X8 का Water & Dust resistance मिल जाता है
Under Display
Google Pixel 9 Pro Fold का Under Display डिस्प्ले 8 inch का QHD + OLED Super Actua का डिस्प्ले मिलता है। 120 Hz रेफ्रेशरेट, 2700 nits पिक ब्राइटनेस, Gorilla Glass Victr 2 का प्रोटेक्सन मील जाता है। Tensor G4 (4 nm) प्रोसेसर मिल जाता है, जो बेहद पॉवरफुल प्रोसेसर माना जाता है।
RAM & Storage
Pixel 9 Pro Fold में 1 प्रकार के ही रैम और रोम दिया गया है (1) 16 GB रैम और 256 GB स्टोरेज इस स्मार्टफोन में Tensor G4 (4 nm) प्रोसेसर मिल जाता है। जो बेहद पॉवरफुल माना जाता है। LPDDR5X रैम टाइप और UFS3.1 का स्टोRAM & Storage रेज टाइप दिया गया है।
Google Pixel 9 Pro Fold में Triple Rear कैमरा दिया गया है (1) 48 Mp Wide Camera With OIS (2) 10 Mp Ultrawide With Micro Focus (3) 10 Mp 5X Tele Photo दिया गया है इस में 10 Mp फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery
Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में 4650 mAh की बैटरी और टाइप C To C केबल दिया गया है। और 21 W का वायर चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। जो महज 30 मिनट में 70% तक चार्जर कर देता है।
Price
Google Pixel 9 Pro Fold Price in India की बात करें तो India में 1 वेरिएंट में इसफ़ोन को लॉन्च किया गया है। (1) 16 GB रैम और 256 GB स्टोरेज जिसकी कीमत मात्र 1,72,999 इंडिया में लॉन्च हुआ है। जो बेहद पॉवरफुल बजट स्मार्टफोन है।