Moto G04 स्मार्टफोन को किया लॉन्च, moto ने कुछ ही दिनों पहले एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिनका नाम moto G24 Powerके नाम से लॉन्च किया था, और फिरसे मिड फरवरी में moto ने एक और स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिनका नाम moto G04 है, जिनमे 16 mp का कैमरा और 5000 mAh की बड़ी बैटरी और Unisoc T606ऑक्टा कोर प्रोसेसर साथ आती है।
Android v14 के साथ लांच होने वाले इस Moto G04 स्मार्टफोन में कई सारी खूबिया है. ऐसे में अगर कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहे है, तो एक बार Moto G04 और Moto G04Price in India जरूर देखे। क्योकि न केवल इसमें 16 MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Unisoc T606 का पावरफुल प्रोसेसर और 4G जैसे कई और फीचर्स भर भर के मिल रहे है,और इनकी खास बात यह है की इस स्मार्टफोन में 10 W Fast Charging का भी सपोर्ट है।
Moto G04 Camera
Moto G04 में 16MP + 0.8 MP Dual रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलता है, Moto G04 के फ्रंट में 5 MP का कैमरा दिया गया है, इसके साथ यह स्मार्टफोन 1080p @ 30 fps FHD Video Recording कर शक्ता है। यह स्मार्टफोन आपको ढेर सारी डिजाइन फसलेटी देती है साथ ही साथ Punch Hole Displayभी मिलती है।
Moto G04 Display
Moto G04 स्मार्टफोन में 6.56 inch, IPS LCD Screen डिस्प्ले मिलता है। जिनका 720 x 1600 pixels का डिस्प्ले रेसोलुशन और 90Hz रेफ्रेश रेट मिलता है, जो की हर प्रकार के कडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जाता है।
Moto G04 RAM & Storage
Moto G04 फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना जरुरी है। ऐसे में Moto G04 लवर के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 8GB RAMऔर 128 GB (Internal Memory) का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये स्मार्टफोन Octa Core Processorके साथ आता है और ढेर सारी बाते हैं जो आगे हम डिस्कस करेंगे।
Moto G04 Battery
Moto G04 स्मार्टफोन के लिए पावरफुल बैटरी का होना जरुरी है. तभी फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है, Moto G04 में इस बात का ध्यान रखा गया है, Moto G04 लवर को इसमें 5000mAh battery मिलता है, इसके साथ साथ 10W Fast Charging की सपोर्ट भी दी जाती है।